
रींगस। 14वे इंडियन ऑर्गन डोनेशन डे के अवसर पर आज रोटरी क्लब रींगस की ओर से अंगदान जन जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। देर शाम ताखर फिजियोथिरेपी सेंटर, तारामणि भवन, हॉस्पिटल चौराहा रींगस में आयोजित कार्यक्रम मे संगठन के 11 सदस्यों ने अंगदान की शपथ ली। सभी सदस्यों ने ऑनलाइन पोर्टल पर अंगदान के लिए आवेदन किया। संगठन के सदस्यों ने कहा की अंगदान मानवता की सेवा एवं समाज के लिए सर्वोच्च योगदान है। यह लोगों को एक नया जीवनदान देता है इससे बड़ा कोई पुण्य कार्य नहीं हो सकता।कार्यक्रम मे सीसीए शिक्षण संस्थान निदेशक डा. अजय सक्सैना, प्रधानाचार्य कविता सक्सैना, ताखर हॉस्पिटल निदेशक डा. भंवर सिंह ताखर, गुलाब देवी, पूर्व सीएचसी प्रभारी डा. विनोद कुमार गुप्ता, राजकीय बालिका स्कूल उपप्रधानाचार्य डा. राशि अग्रवाल, रोटरी क्लब अध्यक्ष रघुनाथ जाट, सीए राजेंद्र यादव, अनीता यादव, सुभाष बिजारणियां, सरदार मान आदि ने अंगदान की शपथ ली।