
रींगस। कस्बे के रेलवे फाटक संख्या 108 के समीप बुधवार शाम मालगाड़ी की चपेट में आने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस जानकारी के अनुसार किशन मानपुरा निवासी विनोद वर्मा पुत्र गंगाराम वर्मा रेलवे फाटक के समीप डीएफसी रेलवे ट्रैक पर मालगाड़ी की चपेट में आ गया। युवक की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची रींगस थाना पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवाया है। शव का गुरुवार को परिजनों के आने पर पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।