
रींगस। इलाके में बदमाशों के हौसले किस कदर बुलंद है इसका अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि बदमाशों ने पुलिस थाने के सामने ही पुलिस की गाड़ी को टक्कर मारकर दो जवानों को घायल कर दिया। घटना में कार सवार एक एएसआई व एक कांस्टेबल घायल हो गया जिन्हें इलाज के लिए राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया। हेड कांस्टेबल राहुल चौधरी ने बताया कि जीप में सवार बदमाश बिकानेर बस स्टैंड पर गाड़ियों के चालकों से वसूली कर रहे थे। वसूली नहीं देने पर देर रात वाहनों में तोड़फोड़ कर रहे थे। एक कैम्पर चालक अपनी जान बचाने के लिए पुलिस थाने पहुंच गया। पीछा करते हुए बदमाशों ने पुलिस थाने के सामने खड़ी पुलिस की गाड़ी को टक्कर मार दी। हादसे में एएसआई राजेंद्र प्रसाद चाहर व कांस्टेबल दिनेश मीणा घायल हो गए। घटना को लेकर कैम्पर चालक राजेश काजला निवासी इटावा, बधाल ने थाने में मामला दर्ज करवाया कि प्रहलाद बाजिया, दिनेश निठारवाल, आकाश चौधरी, श्याम लाल कुमावत सहित एक दर्जन लोगों ने जान से मारने का प्रयास किया व अवैध रूप से पांच हजार रुपए नगदी लेकर फरार हो गए। घटना को लेकर एएसआई राजेंद्र प्रसाद चाहर ने भी राज कार्य में बाधा, सरकारी संपत्ति को नुकसान व हत्या का प्रयास करने का मामला दर्ज करवाया गया। सब इंस्पेक्टर दीप्ति रानी मामले की जांच कर रही है