रींगस। कस्बे के वार्ड नंबर 26 में प्राचीन सीतारामजी बावड़ी धाम पर चल रहे जीर्णोद्धार कार्य का मंगलवार को वार्ड पार्षद दीपा गंगावत के साथ अधिशाषी अधिकारी हरिनारायण यादव ने अवलोकन किया। इस दौरान पूर्व पार्षद विष्णु गंगावत भी रहे मौजूद। पार्षद दीपा गंगावत ने अधिशाषी अधिकारी को अब तक के कार्य की जानकारी देकर बावड़ी के मेन गेट पर एक नया पिलर बनवाने, बावड़ी में चित्रकारी, कुएं की अंदर से लिपाई करवाने, मेन गेट की छत पर स्टील की रेलिंग लगवाने, पक्षी चुगा घर का नवीनीकरण करवाने सहित अन्य कार्य करवाने की मांग रखी। अधिशाषी अधिकारी हरिनारायण यादव ने एजेंसी के ठेकेदार रमेश चंद्र को मौके पर ही आवश्यक दिशा निर्देश दिए। अधिशाषी अधिकारी यादव ने जीर्ण शीर्ण प्राचीन बावड़ी धाम के नवीन स्वरूप को देखकर प्रसन्नता जताई। पार्षद दीपा गंगावत की पहल की सराहना करते हुए ईओ ने कहा की आपके वार्ड के इस अति सराहनीय कार्य से आम जनता के साथ श्याम मंदिर में आने वाले यात्रियों के लिए भी लाभदायक रहेगा। पार्षद दीपा गंगावत के नए सुझावों के बाद अधिशाषी अधिकारी हरिनारायण यादव ने संबंधित ठेकेदार को दिशा निर्देश देकर कहां पार्षदजी की जन भावनाओं को देखते हुए अच्छा कार्य करें। इस अवसर पर वार्डवासी भी उपस्थित रहे।
Related Articles
Check Also
Close
-
कल होगा निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजनAugust 15, 2024