रींगस। कस्बे में एमडीएफसी फाइनेंसर्स प्राइवेट लिमिटेड के तत्वावधान में शनिवार को द्वितीय स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया किया। शिविर का शुभारंभ रींगस थानाधिकारी कृष्ण कुमार धनकड़, कंपनी एम डी मुकेश पावण्डा, राजकुमार पावण्डा, संरक्षक खांगाराम पावण्डा व डा.भंवर सिंह ताखर ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। शिविर को लेकर युवाओं में खासा जोश व उत्साह देखने को मिला।
कंपनी के मीडिया प्रभारी सुभाष यादव ने बताया कि प्रातः 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित शिविर में कुल 116 लोगों ने रक्तदान किया। सभी रक्तदाताओं को संस्थान की ओर से स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। शिविर में शेखावाटी ब्लड सेंटर जयपुर की टीम ने अपनी सेवाएं दी। कंपनी की ओर से पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए सेठ सूरजमल सतभाई राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के खेल मैदान में 51 पौधे लगाकर उनकी सार संभाल का भी जिम्मा लिया। इस दौरान डा. राकेश बराला, तेजपाल पावण्डा, ममता यादव, सुधीर धायल, सुभाष बाजिया, एड. दीपक बाजिया, बाबुलाल रुंडला, गीगचंद मील, विजेन्द्र सामोता, महावीर पूनिया, महेंद्र बल्डवाल, विष्णु सेन, मुकेश गुप्ता, गोपाल कूडी, सतपाल रुंडला, बलवीर सिंह शेखावत, राजेंद्र शेखावत, पवन शर्मा, पवन पारीक सहित अनेक लोग मौजूद रहे।