लक्ष्मणगढ़ 9 अगस्त। एक महज 4 साल की बालिका दुनिया के करीब 150 देशों के नाम केवल उन देशों के झंडे देख कर बता देती है। बालिका वर्तमान में यूकेजी कक्षा में पढ़ती है व अक्षरों का भी उसको इतना ज्ञान नही है कि वो अक्षर पढ़ कर नाम बता दे। बच्ची की इस खूबी के बारे में हर कोई सुनकर अचंभित हो जाता है व मानने को तैयार नहीं होता। लेकिन लक्ष्मणगढ़ शहर में कैथरीन नाम की इस बालिका में यह खूबी है। हम बात कर रहे है शहर के सुप्रसिद्ध डॉक्टर एलजी अय्यर की 4 साल की पुत्री कैथरीन अय्यर की। कैथरीन अय्यर की इस प्रतिभा से हर कोई हैरान है क्योंकि महज 4 साल की उम्र में वो दुनिया के करीब 150 देशों के नाम बिना कही देखे, बिना रुके बता देती है। इस बात की जानकारी जब हमारे लक्ष्मणगढ़ संवाददाता राम शर्मा को मिली तो वे इस बात की जांच पड़ताल व सत्यता जांचने के लिए डा. अय्यर के घर पहुंचे। उन्होंने पाया कि कैथरीन के बारे में जो सुना था वो सब सच है। कैथरीन बिना हिच चिकचाए लगातार 150 देशों के नाम केवल उनके झड़े देख कर बता देती है। ना तो वो कुछ पढ़ती है और ना ही कोई दूसरा उसे बताता है। कैथरीन के बारे में डॉक्टर अय्यर ने बताया कि एक डॉक्टर होते हुए वो भी इसकी इस विलक्षण प्रतिभा से हैरान है।
उन्होंने बताया की कैथरीन की मैमोरी पॉवर बहुत ज्यादा तेज है जिसकी वजह से ये सब वो बड़ी आसानी से याद कर लेती है। डॉक्टरअय्यर ने बताया कि कैथरीन के सामने वर्ल्ड मैप रखकर किसी भी एक देश को चिन्हित करने पर भी कैथरीन उसे देश का नाम बता देती है। इसके साथ-साथ कैथरिन सोलर सिस्टम के बारे में भी बता सकती है। जब डॉक्टर अय्यर से पूछा गया कि कैथरीन की इस खूबी के पीछे उनका क्या सहयोग रहा है तो उन्होंने बताया कि कैथरीन में टीवी देखने की ललक है। शायद इसमें ये खूबी वही से आई है। आमतौर पर हम देखते हैं कि बच्चे अपना बर्थडे या कोई विशेष दिन, अपने खिलौनों के नाम याद रखते हैं। लेकिन कैथरीन दूसरे बच्चों से अलग है। कैथरीन कक्षा यूकेजी स्टैंडर्ड की ऋषिकुल की छात्रा है। ऐसा हुनर अमूमन हर बच्चे में देखने को नहीं मिलता। उम्मीद करते है कि कैथरीन की इस खूबी से दूसरे बच्चे भी प्रेरित होकर अपने परिवार व शहर का नाम रोशन करें।
रिपोर्ट :- राम शर्मा, लक्ष्मणगढ़ सीकर