रींगस। अखिल भारतीय किसान सभा तहसील कमेटी रींगस ने सोमवार प्रस्तावित रींगस – खाटूश्यामजी रेलमार्ग पर किसान व आम जन समस्याओं को लेकर उपखण्ड अधिकारी रींगस को रेलमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। माकपा कार्यकर्ताओं ने तहसील सचिव कामरेड सुभाष नेहरा के नेतृत्व में ज्ञापन देकर अपनी मांगों से अवगत करवाया। अखिल भारतीय किसान सभा प्रवक्ता केसाराम धायल ने बताया कि माकपा ने ज्ञापन के माध्यम से रेलमार्ग मे आने वाली भूमि के खातेदार किसानों को डीएलसी दर का पांच गुणा मुआवजा देने, रेलमार्ग के दोनों तरफ सर्विस रोड़ बनाने, प्रत्येक मार्ग पर अण्डरपास बनाने, ओडीआर व एमडीआर सड़क मार्ग पर ओवरब्रिज का निर्माण करने सहित अनेक मांगों को शामिल किया है। कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन देने के बाद उपखंड अधिकारी दीपांशु सागवान से सभी मांगों को लेकर चर्चा भी की। वार्ता में सुभाष नेहरा, भूदाराम बगडिया, सुरजभान धायल, नरेंद्र कुमावत, एड. सीताराम पावण्डा, एड. हरदयाल बलोदा, मालीराम वर्मा सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
Related Articles
Check Also
Close
-
उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी का किया स्वागतSeptember 2, 2024