रानोली। कस्बे का रेलवे स्टेशन आम जन को बेहतर सुविधाओं के दावे करने वाले रेल प्रशासन की अनदेखी का शिकार बना हुआ है। रेलवे स्टेशन अपनी बदहाली के आंसू बहा रहा है। यहां आमजन को छोटी सुविधाओं के लिए भी तरसना पड़ता है। रानोली शीशु स्टेशन पर हर तरफ गंदगी का आलम नजर आता है। रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को ना तो पीने का पानी नसीब होता है और ना ही शौचालय की सुविधा। पीने के पानी के लिए प्याऊ तो दूर की बात है यहां कहीं आसपास में भी पीने के पानी की टंकी तक नजर नहीं आती। भीषण गर्मी के मौसम में यात्री यहां पानी की एक -एक बूंद के लिए भटकते नजर आते हैं। इस स्टेशन से रोजाना सैकड़ों की संख्या में यात्रियों का आना-जाना लगा रहता है। रेलवे स्टेशन पर पानी का जो नल लगा हैं पर उसमें दूषित पानी आता हैं। बाहर से पानी लाने के चक्कर में कई बार यात्रियों की ट्रेन भी छूट जाती है।
यात्रियों ने बताया कि स्टेशन पर शौचालय बने हैं पर ताले लगे हैं। शौचालय के ऊपर रखी पानी की टंकी से एक पाइप निकालकर नल लगाया हुआ है जो केवल हाथ धोने के काम आता है। रेलवे स्टेशन पर सुविधाओं के विस्तार
के लिए अनेक बार अधिकारियों को भी अवगत करवाया गया है लेकिन अभी तक कोई सुधार नहीं हुआ है। रेलवे स्टेशन पर जगह जगह कचरा फैला हुआ है।
रिपोर्ट :- लोकेश कुमावत, पलसाना