रींगस। प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा के रींगस आगमन पर सोमवार को भाजपा पूर्व किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष श्याम चौधरी ने सैकड़ों क्षेत्र वासियों के साथ उप मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से चौधरी ने मांग रखी है कि स्टेट हाईवे SH-113 भैरूजी मोड़ से जालपाली मोड तक फोर लाइन सड़क का निर्माण करवाया जाए। स्टेट हाईवे SH-113 के इस करीब आठ किलोमीटर हिस्से में यातायात का दबाव इतना अधिक रहता है कि आए दिन सड़क हादसे होते हैं। इन हादसों में लोगों को अपनी जान तक गवानी पड़ रही है। शनिवार, रविवार व एकादशी पर खाटूश्यामजी दर्शन के लिए आने वाले भक्तों की वजह से इस रास्ते पर जाम की स्थिति बनी रहती है। इस रास्ते से दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड से आने वाले यात्रियों की संख्या सर्वाधिक होती है। वर्तमान में सड़क दो लाइन होने के कारण हर रोज कहीं ना कहीं हादसा होता है। सभी क्षेत्रवासियों की प्रमुख मांग है कि अति शीघ्र यातायात दबाव को देखते हुए सड़क को चार लेन बनवाया जाए। फोरलेन सड़क के मध्य डिवाइडर बनाया जाए व कट वाले स्थान पर साइन बोर्ड व लाइटें लगाई जाए। इस दौरान शायर सैनी, महरोली पूर्व सरपंच राजू फौजी सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट :- के सी राजा, रींगस