रींगस। ग्राम पंचायत सिमारला जागीर स्थित ग्राम सेवा सहकारी समिति में शुक्रवार को सहकारी समिति की वित्तीय जांच करवाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने समिति कार्यालय पर ताला जड़कर दूसरे दिन भी विरोध प्रदर्शन किया। मामले की शिकायत पर सीकर केंद्रीय सहकारी बैंक के उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे व ग्रामीणों से समझाइश का प्रयास किया लेकिन बात नहीं बन पाई। मामले को लेकर शनिवार को सुबह 11 बजे ग्राम सेवा सहकारी समिति अध्यक्ष ने समिति संचालक मंडल की बैठक बुलाने का निर्णय लिया। मौके पर पहुंचे सीकर केंद्रीय सहकारी बैंक सीकर की ईओ ज्योति साई व सहकारी समिति बैंक श्रीमाधोपुर के निरीक्षक धर्मेंद्र महला को किसानों ने समिति व्यवस्थापक पर आरोप लगाते हुए अवगत करवाया कि यूरिया खाद के कट्टे के साथ जबरन नैनो खाद की बोतल दी जाती है। सहकारी समिति की ऋण वितरण, फसल बीमा योजना एवं समिति की वित्तीय जांच करवाने की मांग को लेकर ईओ ज्योति साई को ज्ञापन सोफा। इस मौके पर प्रधान प्रतिनिधि घीसाराम यादव, सरपंच प्रतिनिधि सरदार यादव, पूर्व पंचायत समिति सदस्य सुवालाल महरिया, जाट महासभा तहसील उपाध्यक्ष शेरसिंह कूड़ी, राजेश हरितवाल, राजेश कूडी, सहकारी समिति अध्यक्ष भैरूराम हरितवाल, व्यवस्थापक सीताराम यादव, भागचंद मीणा, विजय हरितवाल, सागरमल कूडी सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
इनका कहना है
सहकारी समिति व्यवस्थापक पर लगाए गए आरोप निराधार है। तालाबंदी के कारण मिनी बैंक, खाद बीज व सहकारी के कार्य प्रभावित हो रहे हैं। इस मामले को लेकर शनिवार 11 बजे समिति के संचालक मंडल की आपातकालीन बैठक बुलाई गई है। मामले में निष्पक्ष जांच करवाने के लिए संचालक मंडल व समिति तैयार है।
भैरूराम हरितवाल, अध्यक्ष
ग्राम सेवा सहकारी समिति सिमारला
मामले को लेकर जांच की जा रही है, दोषी व्यक्तियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।
धर्मेंद्र महला, निरीक्षक सहकारी बैंक श्रीमाधोपुर