राजनीति

कतवारी बुनकर सहकारी समिति ने उप मुख्यमंत्री बैरवा का किया सम्मान

रींगस। कस्बे में सोमवार को कतवारी बुनकर सहकारी समिति लिमिटेड के बुनकर समाज रींगस द्वारा राजस्थान के उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा का प्रथम बार रींगस आगमन पर भव्य स्वागत किया गया। कार्यक्रम में खंडेला विधायक सुभाष मील का भी स्वागत किया गया। समिति संरक्षक दयालचंद बुनकर, जगनलाल सूद, डॉ. बी आर अंबेडकर सेवा समिति रींगस महासचिव संदीप डांडिया, पूर्व खंडेला प्रधान शिवदयाल पालीवाल, जैतूसर निवर्तमान सरपंच सरवन कुमार डांडिया, बजरंगलाल बुनकर ने उपमुख्यमंत्री बैरवा का साफा पहनाकर व बुनकर समाज का प्रतीक चिन्ह चरखा एवं बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा देकर सम्मान किया। सत्यनारायण मोरवाल, रामावतार ढेणवाल, पार्षद राधेश्याम मावर, पार्षद प्रतिनिधि कालूराम, श्यामलाल मेघवाल, देवाराम, मुरारीलाल चौहान, पोखरमल बाजिया ने विधायक सुभाष मील का साफा पहनाकर व बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा देकर सम्मान किया । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री प्रेमचन्द बैरवा ने समिति के सदस्यों को पूर्ण रूप से आश्वस्त किया कि समिति को शीघ्र शुरू करने के लिए जो भी सार्थक प्रयास राज्य सरकार के स्तर होंगे वे अतिशीघ्र किये जायेगें। इसके अवाला भी क्षेत्र की जो समस्या है वह क्षेत्रीय विधायक सुभाष मील के संज्ञान में लाईयें एवं हम साथ मिलकर उनका समाधान अतिशीघ्र करेगें। इस अवसर पर धानका समाज के द्वारा भी उपमुख्यमंत्री व विधायक सुभाष मील का माला और साफा पहनाकर स्वागत किया गया। कतवारी बुनकर सहकारी समिति लिमिटेड रींगस के सदस्यों ने समिति का अवसायन को खत्म करने के लिए उपमुख्यमंत्री को ज्ञापन सोपा। कार्यक्रम का संचालन महेंद्र कुमार वर्मा व संदीप डांडिया के द्वारा किया गया। इस दौरान दामोदर वर्मा, प्रेमचंद, प्रभुदयाल, बाबूलाल, मालीराम, बंशीधर बावडी, सीताराम, एड. दिनेश बुनकर, फूलचंद, पूर्व पार्षद विष्णु गंगावत, सहकारी समिति उपाध्यक्ष सतीश खेमका सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}