( के सी राजा)
जयपुर 30 जुलाई। उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर मंडल के रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की सुविधा के लिए सभी रेलवे स्टेशनों पर ऑनलाइन भुगतान के लिए टिकट खिड़की पर क्यूआर डिवाइस लगाई गई है। जिससे यात्री अपने टिकट के लिए ऑनलाइन भुगतान करके यात्रा टिकट आसानी से ले सकेगे।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक जयपुर कृष्ण कुमार मीना नें बताया कि डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देने के लिए मंडल रेल प्रबंधक जयपुर विकास पुरवार के दिशा निर्देशन में जयपुर मंडल के सभी रेलवे स्टेशनों पर ऑनलाइन भुगतान की सुविधा शुरू की गई है। जयपुर मंडल में 99 रेलवे स्टेशनों की टिकट खिड़की पर लगभग 150 क्यूआर डिवाइस लगाई गई है। यात्री टिकट के लिए सीधे क्यूआर कोड के माध्यम से भुगतान कर पाएगा। ऐसे में डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा मिलेगा व टिकट के लिए खुले पैसों की समस्या भी नहीं रहेगी।
इन रेलवे स्टेशन पर मिलेगी सुविधा
क्यूआर कोड से भुगतान की सुविधा जयपुर जंक्शन, गांधीनगर जयपुर, दुर्गापुर, दौसा, बांदीकुई, अलवर, रेवाड़ी, सीकर, झुंझुनू, रींगस, फुलेरा, किशनगढ़ और अन्य स्टेशनों पर लगाया गया है। जिससे प्रतिदिन रेलवे स्टेशनों से यात्रा करने वाले यात्रियों की सुविधा में विस्तार हुआ है। अब यात्री रेलवे स्टेशन की टिकट खिड़की पर लगे क्यूआर डिवाइस द्वारा ऑनलाइन भुगतान कर अपना यात्रा टिकट बना सकेंगे।
रेल यात्रियों को टिकट किराया भुगतान करने के लिए यूटीएस मोबाइल एप, एटीवीएम क्यूआर कोड की सुविधा सहित पीओएस और यूपीआई जैसे डिजिटल भुगतान की सुविधा पहले से उपलब्ध है। डिजिटल भुगतान प्रणाली को अधिक उपयोगी और सुगम बनाने के उद्देश्य से जयपुर मंडल और रेलवे विभाग द्वारा इसका विस्तार किया जा रहा है।