रानोली। रानोली कस्बे में लगातार चोरी की वारदातें बढ़ रही है। सीसीटीवी फुटेज चोर गैंग कैद होने के बाद भी पुलिस चोरों को गिरफ्तार करने में नाकाम साबित हो रही है। लगातार बढ़ रही अपराधिक गतिविधियों से रानोली कस्बे के लोगों में गहरा आक्रोश है। अपने प्रतिष्ठानों व घरों की सुरक्षा के लिए लोगों को स्वयं ही पहरा देना पड़ रहा है। पिछले दिनों बस स्टैंड पर पारदी गैंग द्वारा चोरी व हमले के बाद दुकानदारों ने भी रात्रि कालीन पहरा देना प्रारंभ कर दिया है। व्यापार मंडल अध्यक्ष राजेंद्र शास्त्री ने बताया कि पारदी गैंग ने ज्वेलर्स की दुकान को निशाना बनाकर शटर तोड़ते हुए वारदात को अंजाम देना चाहा। लेकिन बाजार के चौकीदार की सतर्कता से वारदात टल गई। पारदी गैंग ने हमला करके एक चौकीदार को घायल भी कर दिया था। वारदात के बाद सभी दुकानदारों ने मिलकर व्यापार मंडल अध्यक्ष के साथ मीटिंग की। मीटिंग में तय किया गया कि हर दुकानदार व्यापारी एक-एक करके बाजार में पहरेदारी करेंगे। पूरे बाजार में इनवर्टर लाइट की व्यवस्था की गई है। चौकीदार के साथ तीन दुकानदार भी पहरा दे रहे हैं व जल्दी ही सायरन की व्यवस्था की जाएगी। पुलिस प्रशासन ने अभी तक हमलावर चोर गैंग के किसी भी सदस्य को गिरफ्तार नहीं किया है जिससे दुकानदारों में काफी रोष हैं।
रिपोर्ट:- पिंटू कुमावत, रानोली