रींगस। कस्बे के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में मंगलवार को बोर्ड परीक्षा में सर्वोच्च्य अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह में स्वतंत्रता सेनानी कालीदास स्वामी मुख्य अतिथि, वरिष्ठ जन सेवा समिति अध्यक्ष पेमाराम चौधरी, पूर्व पालिकाध्यक्ष बोदूराम कुमावत, वन्दना शर्मा, अमित जाटावत विशिष्ठ अतिथि रहे। कार्यक्रम में बोर्ड परीक्षा में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली बालिकाओं व उनके अभिभावकों का सम्मान किया गया। विद्यालय प्रधानाचार्य निर्मला मान ने बताया कि इस साल विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा है। दसवीं कक्षा में मनस्वी शर्मा ने 95.50 प्रतिशत अंक, 12 वीं विज्ञान वर्ग में खुशबू कुमावत ने 93 प्रतिशत, कला वर्ग में पूजा कुमावत ने 90.60 प्रतिशत अंक प्राप्त करके विद्यालय टॉप किया है। इस साल तीन विद्यार्थियों का एनएमएमएस परीक्षा में चयन हुआ है। सभी प्रतिभाओं को पौधा भी भेंट किया गया। भामाशाह पेमाराम चौधरी ने विधालय को 11 हजार रूपए का आर्थिक सहयोग प्रदान करने की घोषणा की। सम्मान समारोह के बाद कस्बे के मुख्य मार्गों पर डीजे के साथ विजयोत्सव रैली निकाली गई जो कस्बे के मुख्य मार्गों से होते हुए विद्यालय पहुंची। इस दौरान विद्यालय स्टाफ व कस्बे के अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।
Related Articles
Check Also
Close
-
उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी का किया स्वागतSeptember 2, 2024