पलसाना। इलाके के अभयपुरा रोड स्थित पृथ्वीपुरा में बन रहे सोलर प्लांट पर सामान लेकर आने वाले ओवरलोड वाहनों के चलते सड़क क्षतिग्रस्त हो रही। सड़क टूटने से ग्रामीणों में गहरा आक्रोश है। शुक्रवार को ग्रामीणों ने भारी व ओवरलोड वाहनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर सार्वजनिक निर्माण विभाग के कनिष्ठ अभियंता के नाम ज्ञापन सौंपा। ग्रामीण सुभाष राव ने बताया कि सोलर प्लांट के निर्माण कार्य में लगे वाहन ओवरलोड सामान लेकर आते हैं जिससे पूरी सड़क टूट गई है। सड़क टूटने से आमजन को परेशानी का सामना करना पड रहा है। इस सड़क का निर्माण कार्य 9 साल बाद पिछली सरकार में काफी संघर्ष के बाद 2022 में हुआ था लेकिन प्लांट के कारण पूरी सड़क टूट गई। ग्रामीणों ने ज्ञापन के माध्यम से मांग रखी है कि ऐसे वाहनों पर लगाम लगायी जाए, टूटी सड़क का पुनर्निर्माण करवाया जाए। इस दौरान करणीराम नांगल, राजेश चेचु, देवराज, राजू मिठारवाल, गोपाल मिठारवाल, अनिल कुमावत, सीताराम बिलोनिया, किशन सिंह, राकेश खटीक, लाला चौधरी, पिंटू वर्मा, जीतू जटराना, लालचंद यादव, महिपाल सिंह, पूरण नटवारिया, गोपाल शर्मा, सुनील कुमार, कमल चौधरी सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।
4 दिन में समाधान नहीं होने पर उग्र आंदोलन की दी चेतावनी
ग्रामीणों ने समस्या के समाधान के लिए अधिकारियों को चार दिन का समय दिया है। चार दिन में समाधान नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। ग्रामीणों ने 15 सदस्यों की पलसाना अभयपुरा सड़क संघर्ष समिति का गठन किया गया। जिसके नेतृत्व में आगे का आंदोलन किया जाएगा। इस मामले में दो महीने पहले बिजली विभाग के कनिष्ठ अभियंता को भी ज्ञापन देकर ओवरलोड वाहनों से विद्युत कटौती समस्या और खंबो की ऊंचाई के लिए ग्रामीण ज्ञापन दे चुके हैं।