रींगस। बारिश के मौसम की शुरुआत में ही इस बार रींगस कस्बे पर इंद्रदेव मेहरबान नजर आ रहे हैं। सोमवार को कस्बे में करीब 2 घंटे तक जमकर 55 एमएम बारिश हुई। अच्छी बारिश होने से कस्बे के निचले इलाकों में पानी भर गया व सड़के की सड़कें दरिया बन गई। बारिश के कारण कस्बे के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में जल भराव हो गया। जल भराव के कारण अस्पताल में इलाज के लिए आने वाले रोगियों व उनके परिजनों को परेशानी का सामना करना पड़ा। राष्ट्रीय राजमार्ग पर धागा मिल के सामने करीब 2 से 3 फीट तक जल भराव हो गया। रेलवे स्टेशन बाजार व अन्य इलाकों में भी जल भराव से लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी।
वर्षों से चल रही है अस्पताल में जल भराव की समस्या
कस्बे के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पिछले कई सालों से बरसाती पानी के भराव की समस्या चल रही है, लेकिन अस्पताल प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे। अस्पताल प्रबंधन की उदासीनता के कारण हर बार बारिश के दिनों में आमजन को परेशानी झेलना पड़ती है। समस्या आने पर अस्पताल प्रबंधन महज नगरपालिका को चिट्ठी लिखकर इति श्री कर लेता है।
मामले में नगर पालिका अधिशाषी अधिकारी हरिनारायण यादव का कहना है कि अस्पताल परिसर सड़क के स्तर से नीचे होने के कारण आम रास्ते का पानी व अस्पताल का पानी बाहर नहीं निकल पाता है। मढ पंप से पानी बाहर निकालने के निर्देश दिए गए हैं।