श्रीमाधोपुर। शहर के रोड़वेज बस स्टेंड पर आज निर्दलीय विधायक व पूर्व भाजपा सरकार में परिवहन मंत्री रहे यूनुस खान का पुतला दहन किया गया। यूनुस खान ने 20 जुलाई को विधानसभा में परिवहन विभाग की अनुदान मांगों पर चर्चा के दौरान डीजल महंगा होने के कारण प्रदेश में रोडवेज बसों को बढ़ावा देने के बजाय लोक परिवहन सेवा की निजी बसों की संख्या का विस्तार करने की पुरजोर वकालत की थी। इस बयान को लेकर रोड़वेज कर्मचारियों व अधिकारियों में काफी रोष व्याप्त है। आज श्रीमाधोपुर बस स्टैंड पर रोडवेज के कर्मचारी व पूर्व कर्मचारी ने विधायक यूनुस खान का पुतला दहन करते हुए जमकर नारेबाजी की। यह पुतला दहन श्रमिक संगठन संयुक्त मोर्चा के हरि नारायण स्वामी के नेतृत्व में किया गया।
रोडवेज कर्मचारियों ने बताया कि निर्दलीय विधायक यूनुस खान ने रोड़वेज को बढ़ावा देने के बजाय लोक परिवहन को बढ़ाने की मांग को लेकर बयान दिया है जिसको लेकर राजस्थान रोडवेज के कर्मचारी व अधिकारियों में काफी रोष व्याप्त है। इस दौरान हरिनारायण स्वामी, श्योपालराम, हरि सिंह, सेडूराम सैनी, रामवतार सेन, देवेंद्र सिंह, बाबूलाल सिंह, ओमप्रकाश सहित राजस्थान रोडवेज श्रमिक संगठन मोर्चाओं के अधिकारी व पदाधिकारी मौजूद रहे।
रिपोर्ट :- रविकांत अग्रवाल, श्रीमाधोपुर