सीकर। जिले में पिछले 24 घंटे से लगातार बारिश का दौड़ जारी है। रुक-रुक कर अच्छी मूसलाधार बारिश से कई निचले इलाकों में जल भराव की स्थिति पैदा हो गई है। सीकर शहर के नवलगढ़ रोड सहित अनेक रास्तों में तीन से चार फीट तक जल भरा हो गया जिससे आमजन को भी परेशानी उठानी पड़ रही है। जिला कलेक्टर कमर चौधरी ने गुरुवार को जिले में बारिश के मद्देनजर जिले के जल भराव वाले विभिन्न स्थानों का दौरा किया। जिला कलेक्टर ने देर रात स्टेट हाईवे पर सेवद बड़ी में जल भराव की स्थिति का मौके पर जाकर निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने धोद उपखंड अधिकारी को बारिश के मध्यनजर किसी भी विपरीत स्थिति के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए।
रिपोर्ट :- मनीता उपाध्याय, सीकर