सीकर। शहर के राणीसती इलाके में कंस्ट्रक्शन साइट से 10 मजदूरों के मोबाइल चोरी होने का मामला सामने आया है। चोर मजदूरों के करीब 10 हजार रुपए की नकदी पर भी हाथ साफ कर गए। घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में 2 संदिग्ध युवक नजर आए हैं। जानकारी के अनुसार बूंदी निवासी मजदूर रमेश ने ऑनलाइन शिकायत देकर बताया है कि राणीसती रोड पर राजेंद्र हॉस्पिटल के पास मार्केट का कंस्ट्रक्शन चल रहा है। जहां पर मजदूर अस्थाई रूप से बने कमरों में रहते हैं। बीती रात यहां से मजदूरों के 10 मोबाइल व करीब 10 हजार रुपए चोरी हो गए। श्रमिकों को सुबह उठने पर चोरी की वारदात का पता चला। इसके बाद जब उन्होंने सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखे तो उसमें दो संदिग्ध नजर आए।
रिपोर्ट :- मनीता उपाध्याय, सीकर