सीकर। शहर मे तीज मेले के आयोजन को लेकर प्रशासन की ओर से व्यापक स्तर पर तयारी की जा रही है। प्रशासन की ओर से शहर की यातायात व्यवस्था मे भी बदलाव किए गए है । तीज माता की सवारी 7 अगस्त बुधवार को बावडी गेट से मेला स्थल नेहरु पार्क जायेगी। इस दौरान ट्रैफिक डायवर्जन करते हुए वाहनो को सालासर रोड के स्थान पर अग्निशमन से शास्त्री नगर होते हुए राय जी के कुए तक सालासर स्टैंड की तरफ से निकाला जाएगा। लेकिन सबसे मजे की बात ये है कि प्रशासन की ओर से तय किए गए मार्ग में करीब 500 मीटर तक कीचड़, गंदगी व गड्डों मे पानी भरा हुआ है। जिससे वाहनों का निकलना मुश्किल होगा। इस गंदगी भरे रास्ते में दो पहिया वाहन चालक फिसलकर गड्ढों में गिरकर चोटिल हो सकते है। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि समय रहते इस रास्ते की मरम्मत कारवाई जाए जिससे वाहन चालकों व आम जन को आवागमन मे राहत मिल सके। लेकिन अब देखने वाली बात होगी की आखिर जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारी व नगर परिषद इसे कब गंभीरता से लेता है ओर आम जन को कब राहत मिलती है।
रिपोर्ट :- मनीता उपाध्याय, सीकर