देशराज्यविदेश

कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को दी श्रद्धांजलि, वीरांगनाओं का किया सम्मान

भारत माता की जयघोष से गूंजा शहीद स्मारक

सीकर । शहर के शहीद स्मारक पर शुक्रवार को कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ मनाई गई। शहीद स्मारक पर देश के ज्ञात—अज्ञात शहीदों को सीकर जिला कलक्टर कमर चौधरी, एसपी भुवन भूषण यादव, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल ब्रिजेन्द्र सिंह महला, पूर्व सैनिकों सहित अनेक अधिकारियों व कर्मचारियों ने पुष्प अर्पित करके श्रृद्धांजलि दी। कार्यक्रम में शहीद वीरांगनाओं को उपहार व पौधे देकर सम्मान किया गया। जिला कलेक्टर सहित अन्य अधिकारियों, पूर्व सैनिकों ने शहीद स्मारक स्थल पर पौधारोपण भी किया। कार्यक्रम के दौरान जिला कलेक्टर कमर चौधरी ने कहा कि कारगिल युद्ध में सीकर के शहीद हुए जवानों पर हमें गर्व है। शहीदों ने अपना घर—परिवार छोड़कर राष्ट्र को समर्पित यज्ञ में अपना बलिदान व आहुति दी है। उन्होंने युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि बिना पसीना बहाए कुछ भी संभव नहीं होता है। जीवन में आसानी से कुछ नहीं मिलता इसलिए अनुशासन और जीवन में व्यक्ति को संघर्ष करते रहना चाहिए। कारगिल युद्ध युवाओं के लिए भी एक बड़ा संदेश है। युवाओं को देश सेवा के लिए आगे आना चाहिए और राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान देना चाहिए।

कार्यक्रम में जिला सैनिक कल्याण अधिकारी सीकर कर्नल ब्रिजेन्द्र सिंह महला ने कहा कि कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ है। शहीदों के सम्मान में शहीद स्मारक में उन्हें याद और नमन किया गया। उन्होंने उपस्थित जन समूह को कारगिल विजय दिवस की विजय गाथा के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि आज का दिन पूरे देश के लिए गर्व का दिन है। कारगिल युद्ध में सीकर के 7 जवान शहीद हुए थे और बाकी युद्धों में 150 से अधिक जवान शहीद हुए हैं।
इस दौरान कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर हेमराज परिडवाल, पूर्व एडीएम ईश्वर सिंह राठौड़, शहीद वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष रामदेवाराम बिजारणियां, साहित्यकार महावीर पुरोहित, पूर्व सैनिक, विरांगनाएं, एनसीसी कैडेट्स सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

रिपोर्ट :- मनीता उपाध्याय, सीकर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}