रींगस । सीकर जिले के रींगस थाना इलाके में खाटू श्यामजी सड़क मार्ग पर आज सुबह दादिया रामपुरा मोड़ के पास खाटूश्यामजी दर्शन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं के वाहन आपस में टकरा गए, हादसे में करीब आधा दर्जन से अधिक श्याम श्रद्धालु घायल हुए जिन्हें इलाज के लिए रींगस कस्बे के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया जहां हालत गंभीर होने पर तीन लोगों को जयपुर रैफर कर दिया गया, जानकारी के अनुसार सीतापुर उत्तर प्रदेश निवासी धीरज अवस्थी अपने परिवार के साथ बच्चे का जन्मदिन मनाने खाटूश्यामजी जा रहे थे, इसी दौरान दादिया रामपुरा मोड़ के पास बाइक चालक को बचाने के प्रयास में कार बाइक व सामने से आ रही टेंपो ट्रैक्स कार में भिड़ंत हो गई, हादसे में कार सवार धीरज अवस्थी पुत्र राकेश अवस्थी निवासी सीतापुर यूपी उसकी पत्नी चांदनी, पुत्र राम, भाई नीरज व एक अन्य महिला, बाइक सवार जयपुर निवासी कुणाल व ध्रुव, टेंपो ट्रैक्स कार सवार नजीबाबाद निवासी प्रणव व आशीष घायल हो गए, वहां से गुजर रहे लोगों ने निजी वाहन से सभी घायलों को रींगस सीएचसी में भर्ती करवाया जहां हालत गंभीर होने पर ध्रुव, कुणाल व धीरज अवस्थी को प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रैफर कर दिया गया, हादसे की सूचना पर पहुंची रींगस थाना पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है
Related Articles
Check Also
Close