श्रीमाधोपुर। कस्बे के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नं 2 की हालत जर्जर हो चुकी है। लगातार हो रही इस बरिस में प्रधानाध्यापक कक्ष सहित कई कक्षा कक्षों की छत टपक रही है। पिछले एक सप्ताह से विद्यालय के बालक बालिकाओ को इस टपकती छत के नीचे जन जोखिम मे डालकर बेठना पड़ रहा है लेकिन प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। प्रधानाध्यापक हंसराज वर्मा ने बताया कि बारिश होने के कारण कक्षा कक्ष लगातार टपक रहे हैं जिससे उन कक्षा कक्ष में बैठना छात्र-छात्राओं के लिए दुभर हो गया है। यहां तक की प्रधानाध्यापक कक्ष भी लगातार टपक रहा है जिससे प्रधानाध्यापक को भी अपने कार्य बाहर बैठकर निपटाने पड़ रहे हैं। वर्मा ने बताया कि कई सालों से बरसात के दिनों में विद्यालय की छत टपकती रहती है। इसके बारे में शिक्षा विभाग को भी अवगत करवाया गया है।
लेकिन विद्यालय प्राथमिक स्तर होने के कारण विभाग ने भी भामाशाह के सहयोग से सही करवाने कि बात कहकर पल्ला झाड लिया। स्कूल परिसर में ही एक भवन तो पूरी तरह जर्जर हो चुकी है, जिसमें छात्र-छात्राओं को नहीं बिठाया जाता है। लेकिन इस मौसम में लगातार हो रही बारिश के दौरान जर्जर हालत में स्कूल के कमरे गिरने से बड़ा खतरा मंडरा रहा है। परिजनों को भी हर समय अपने बच्चों की चिंता सताती रहती है। लगातार बारिश मे पानी टपकने से कक्षा कक्ष में लगे पंखे भी खराब हो चुके हैं। छात्र-छात्राओं को अभी स्कूल परिसर में बने दूसरे कमरों में बैठाकर शैक्षणिक कार्य करवाया जा रहा है।
रिपोर्ट :- रविकांत अग्रवाल, श्रीमाधोपुर