रींगस। पाले व शीतलहर से नष्ट हुई फसलों के मुआवजे के लिए किसान 17 अगस्त तक आवेदन कर सकेंगे। राजस्थान पटवार संघ जिलाध्यक्ष शीशराम चाहर ने बताया कि सीकर जिले के समस्त खातेदार कृषक जिन्होंने संवत 2079 में रबी फसल बोई व जिन्सों में पाला/शीतलहर से खराबा होने के कारण उनको फसल खराब मुआवजा राशि आज तक नही प्राप्त हुए है उनके लिए राज्य सरकार ने डीएमआईएस पोर्टल 17 अगस्त 2024 तक पुनः खोला है। किसान इस पोर्टल पर फसल खराबे के दस्तावेज अपलोड कर सकेंगे। जो किसान फसल खराबे के मुआवजे से वंचित हैं अपनी दस्तावेज शीघ्र अपलोड कर सकते हैं। मुआवजे के लिए आधार कार्ड, जन आधार कार्ड, जमाबंदी की प्रति अपने-अपने पटवार हल्का में कार्यरत पटवारी से संपर्क करके जमा करवानी होगी। दस्तावेज जमा होने के बाद मुआवजा राशि के लिए दस्तावेज राज्य सरकार को प्रेषित किए जाएंगे।