रींगस। कस्बे के रामानंद पाठशाला परिसर में रविवार को रोटरी क्लब रींगस द्वारा 96 वां निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। रोटेरियन डॉ. भंवर सिंह ताखर ने बताया कि रोटरी क्लब द्वारा हर माह निशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया जाता है। शिविर में नेत्र चिकित्सा के साथ होम्योपैथी, फीजियोथेरेपी व आयुर्वेद पद्धति से भी लोगों का ईलाज किया जाता है।
रोटरी अध्यक्ष रघुनाथ जाट ने बताया कि निशुल्क चिकित्सा शिविर का शुभारंभ रोटरी सचिव डॉ. विनोद कुमार गुप्ता, डॉ. भंवर सिंह ताखर, पी एस राजपूत, बाबूलाल बावड़ीका, झाबरमल बिजारनियां, अर्जुन लांबा, रोटरी अध्यक्ष रघुनाथ चौधरी, सीए राजेंद्र यादव, महेश कुमार अग्रवाल, मुकेश पावण्डा, एड. दीपक बाजिया ने भगवान गणेश की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके किया। चिकित्सा शिविर में शिशु रोग विशेषज्ञ डा. विनोद कुमार गुप्ता, होम्योपैथी चिकित्सक डा. अजय सक्सेना, फीजियोथेरेपिस्ट डा. भंवर सिंह ताखर व आयुर्वेद पद्धति के पीएस राजपूत ने घरेलू नुस्खों से रोगियों का ईलाज किया।शिविर में शंकरा आई हॉस्पिटल जयपुर की टीम ने 75 रोगियों की जांच करके 37 रोगियों का आपरेशन के लिए चयन किया। रोटेरियन डाॅ. अजय सक्सेना ने बताया कि क्लब द्वारा आयोजित इन चिकित्सा शिविर के माध्यम से अब तक लगभग दो हजार दो सौ नब्बे से अधिक लोगों का आपरेशन करवाकर आंखों की नई रोशनी प्रदान की गई है।
शिविर में शंकरा आई हॉस्पिटल जयपुर के शिविर प्रभारी दीनदयाल, डा. कनिकारम गौतम, नर्सिंग स्टाफ कुलवंत सैनी, भानु प्रताप सिंह, मौसम चौधरी, वर्षा रानी ने सहयोग किया। होम्योपैथी दवा वितरण में सुमित काबरा ने सहयोग दिया। इस दौरान सीसीए स्कूल के स्काउट आयुष जांगिड़, विरेन्द्र चौधरी, हिमांशु कुमावत, मंयक मीणा, नीतीश बगड़िया, यश चौधरी ने विक्रम सिंह चौधरी के नेतृत्व में सहयोग प्रदान करके शिविर को सफल बनाया।