सीकर । रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को देखते हुए साप्ताहिक हिसार-तिरूपति-हिसार स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि में 28 सितंबर तक विस्तार किया है। उत्तर पश्चिम रेलवे मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि गाडी संख्या 04717 हिसार-तिरूपति स्पेशल ट्रेन 6 जुलाई से 28 सितंबर तक हिसार से प्रत्येक शनिवार को दोपहर 2.10 बजे रवाना होकर सोमवार सुबह 9.15 बजे तिरूपति पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 04718 तिरूपति-हिसार स्पेशल ट्रेन 8 जुलाई से 30 सितंबर तक तिरूपति से प्रत्येक सोमवार को रात्रि 11.45 बजे रवाना होकर बुधवार रात्रि 10.25 बजे हिसार पहुंचेगी। यह ट्रेन रास्ते में सादुलपुर, लोहारू, चिडावा, झुंझुनूं, नवलगढ, सीकर, रींगस, ढेहर का बालाजी, जयपुर, दुर्गापुरा, सवाईमाधोपुर, कोटा, रामंगज मंडी, नागदा, उज्जैन, सुजालपुर, संत हिरदाराम नगर, भोपाल, ईटारसी, नागपुर,
बल्लारषाह, सिरपुर कागजनगर, वारंगल, खम्मम्, विजयवाडा, नेल्लौर, गुडुर व रेनिगुंटा स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इस ट्रेन में 2 सैकण्ड एसी, 6 थर्ड एसी, 6 द्वितीय शयनयान, 4 द्वितीय साधारण व 2 गार्ड डिब्बों सहित कुल 20 डिब्बे होगे।