रींगस। कोटडी धायलान गांव में राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय के नवीन भवन निर्माण के लिए विधायक सुभाष मील की ओर से बजट स्वीकृत करवाने पर रविवार को ग्रामीणों ने विधायक मील के आवास पर उनका सम्मान करके आभार जताया। ग्रामीणों ने बताया कि विद्यालय के नवीन भवन निर्माण के लिए 4.49 करोड रूपए का बजट स्वीकृत करवाया गया है। विद्यालय का नया भवन बनने से शिक्षा के क्षेत्र को बढ़ावा मिलेगा व विद्यार्थियों को इसका लाभ मिलेगा। ग्रामीणों ने विधायक सुभाष मील को साफ़ा बंधवाकर, माला पहनाकर सम्मान किया एवं मिठाई व फ़ल वितरित करके खुशी का इज़हार किया। इस अवसर पर सकेंदर धायल, पोखरमल धायल, जगनाराम बाज़िया, बनवारीलाल धायल, कानाराम, पदमाराम, सुखदेव, गणपतराम, रामेश्वर बाजिया, महावीर बाजिया, सिताराम जागिड़, फूल चन्द, अशोक, सागर, विक्रम, भजनलाल, किशोर जांगिड़ सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
Related Articles
Check Also
Close
-
मानवता हॉस्पिटल का हुआ उद्घाटन4 weeks ago