रींगस। कस्बे के नव पथ जीवन फाउंडेशन की ओर से पर्यावरण संरक्षण को लेकर सराहनीय कदम उठाए जा रहे है। संस्थान
ने रोटरी क्लब रींगस के संयुक्त तत्वाधान में इस बार पर्यावरण संरक्षण के लिए पांच हजार पौधे लगाने का बीड़ा उठाया है। आज संस्थान की ओर से शहीद महावीर सिंह राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय गुढ़ा जैतूसर में पौधारोपण अभियान चलाया गया। फाउंडेशन के संस्थापक सीए राजेन्द्र यादव ने बताया कि आमजन को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के लिए पौधारोपण अभियान चलाकर प्रत्येक व्यक्ति को एक पौधा लगाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। श्री तेजल शिक्षण संस्थान महिला महाविद्यालय, श्री तेजल टीटी कॉलेज रींगस, श्री तेजल बीए बीएड इंटीग्रेटेड कॉलेज रींगस व विद्यालय के बालक बालिकाओं व स्टाफ के साथ मिलकर पौधारोपण किया गया व 170 पौधे लगाकर उनकी सार संभाल का जिम्मा दिया गया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सुमित्रा यादव ने सभी का आभार जताया । इस दौरान तेजल शिक्षण संस्थान रींगस से संदीप डंडियां, घनश्याम लील, महेश कुमार यादव, मुकेश बावलिया, ओमप्रकाश गढ़वाल, विकास यादव, विकास सोनी, भवानी सिंह शेखावत, कुंभाराम निठारवाल, सजना यादव, मुरलीदेवी बावलिया, दीपिका चौधरी, मनोहर सिंह शेखावत सहित विद्यालय स्टाफ व छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।