
रींगस। कस्बे में एमडीएफसी फाइनेंसर्स प्राइवेट लिमिटेड के तत्वावधान में 6 जुलाई को स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। कंपनी के मीडिया प्रभारी सुभाष यादव ने बताया कि रक्तदान शिविर का आयोजन न्यू कॉलोनी भेरुजी मोड़ स्थित कार्यालय पर प्रातः 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक किया जाएगा। रक्तदान शिविर की तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है। कंपनी की ओर से पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए 51 पौधे लगाकर उनकी सार संभाल का भी जिम्मा लिया जाएगा।