![](https://s4unews.com/wp-content/uploads/2024/10/WhatsApp-Image-2024-10-23-at-21.24.16-780x470.jpeg)
रींगस। कस्बे के आरएसडब्ल्यूएम धागा मिल के सामने मंगलवार को देर रात एक्शन टेसा कम्पनी की ओर से रीजनल मैनेजर विजय गोयल के नेतृत्व में लकड़ी उघोग से जुड़े लोगों को उनकी सुरक्षा से जुड़े नियमों की जानकारी देते हुए आवश्यक प्रशिक्षण प्रदान किया। खाटूश्यामजी इंडस्ट्रीज व कार्यक्रम आयोजनकर्ता विकास निठारवाल ने बताया कि एक्शन टेसा भारत में एमडीएफ, एचडीएच, एमआर पार्टिकल बोर्ड जैसे इंजीनियर पैनल उत्पादन के सबसे बड़े निर्माता व लकड़ी पैनल उद्योग में अग्रिम एक्शन टैक्स ने कारपेंटर मीटिंग का आयोजन किया। मेगा मीट कार्यक्रम के दौरान खाटूश्यामजी इंडस्ट्रीज के ओनर विकास निठारवाल ने सराहनीय पहल करते हुए लकड़ी से जुड़े करीब 40 कारीगरों का सम्मान करते हुए प्रत्येक व्यक्ति को 10 लाख के बीमा की पॉलिसी निशुल्क प्रदान की गई। इस दौरान सेल्समेन मैनेजर शिवम तिवारी, अमित अग्रवाल विकास निठारवाल, विजय गोयल, पार्षद बीरबल निठारवाल, सुभाष बिजारनियां, प्रकाश जांगिड़, माखनलाल जांगिड़, अशोक जांगिड़, बाबूलाल जांगिड़ सहित अनेक लोग मौजूद रहे।