सीकर। जिले के सरगोठ गांव में आम रास्ते को बंद करने से परेशान ग्रामीणों ने शुक्रवार को सीकर जिला कलेक्ट्रेट पर विरोध प्रदर्शन करके जिला कलेक्टर को ज्ञापन सोप। ज्ञापन के माध्यम से ग्रामीणों ने बताया कि बरसों से चले आ रहे रास्ते को कुछ लोगों ने बंद कर दिया है, जिससे आमजन को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। रास्ता बंद होने से लोगों का आवागमन पूरी तरीके से बंद हो गया है। जिला कलेक्टर ने इस मामले को लेकर अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी है। जिला कलेक्टर ने ग्रामीणों को जल्दी ही कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। इस दौरान ज्ञापन देने वालों में सुनीता चौधरी, रामचंद्र, मंगलचंद, पिंटू घोसलिया, सचिन घोसलिया, लालचंद, सुभाष, रामप्यारी, मीना, प्रियांशु, रीति, पीनू देवी सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे।
Related Articles
Check Also
Close