रींगस। माकपा तहसील कमेटी खण्डेला की अतिआवश्यक बैठक शुक्रवार को तहसील सचिव कामरेड सुभाष नेहरा की अध्यक्षता में रींगस पार्टी कार्यालय में आयोजित हुई। बैठक में जिला पर्यवेक्षक के रूप में कामरेड हरफूल सिंह बाजिया उपस्थित थे। बैठक में संगठन से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर विचार विमर्श किया गया व आगामी आंदोलन को लेकर रणनीति बनाई गई। माकपा प्रवक्ता केसाराम धायल ने बताया कि 31जुलाई को सीकर जिला कलेक्ट्रेट पर बिजली की अघोषित कटौती व पेयजल समस्याओं सहित 9 सूत्रीय मांगों को लेकर विशाल प्रर्दशन किया जायेगा। आंदोलन को लेकर गांव-गांव जाकर जनजागरण अभियान चलाया जा रहा है। लोगों को 31 जुलाई को सीकर अधिकाधिक संख्या में पहुंचने की अपील की जा रही है। शनिवार 27 जुलाई से ही खंडेला व रींगस तहसील क्षेत्र के गांवों व शहरों में विशेष अभियान चलाया जायेगा। कामरेड सुभाष नेहरा ने कहा की भाजपाई सरकार ने झूंठे वायदे करके सत्ता प्राप्त कर ली लेकिन बिजली पानी के लिए जनता को तरसा रही है। बैठक के दौरान सुरजभान धायल, मोहन लाम्बा, गोपाल सिंह बाजिया, मालीराम वर्मा, भूदाराम बगड़िया, जवाहर सिंह, सागर बगडिया सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट :-भानु प्रताप