सीकर। छात्र संगठन एसएफआई ने शुक्रवार को छात्र संघ चुनाव की मांग को लेकर शेखावाटी विश्वविद्यालय में जमकर प्रदर्शन किया व प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के खिलाफ नारे लगाए। छात्र संगठन एसएफआई ने विरोध प्रदर्शन के दौरान शेखावाटी विश्वविद्यालय के सभी गेटों पर ताले जड़ दिए। छात्र संगठन के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं का कहना है कि सरकार सभी चुनाव करवा रही है तो छात्र राजनीति से जुड़े छात्र संघ चुनाव कराने से क्यों कतरा रही है। छात्र संघ चुनाव से ही युवा छात्रों की राजनीति शुरू होती है। राज्य सरकार दमनकारी नीति अपना कर छात्रों की राजनीति पर कुठाराघात कर रही है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। छात्र संगठन एसएफआई ने चेतावनी दी है कि अगर सरकार समय रहते छात्र संघ चुनाव की घोषणा नहीं करती है तो आंदोलन को आगे और अधिक उग्र किया जाएगा। विरोध प्रदर्शन के दौरान शेखावाटी विश्वविद्यालय के सैकड़ों छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
Related Articles
Check Also
Close
-
मानवता हॉस्पिटल का हुआ उद्घाटनAugust 22, 2024