किशनगढ़ । हरियाली अमावस्या रवि पुष्य नक्षत्र पर श्री कंठ महादेव धाम नर्मदेश्वर शिवलिंग पर भस्म आरती एवं सहस्त्रधारा कार्यक्रम का आयोजन हुआ। पंडित सत्येन्द्र शर्मा के सान्निध्य में आयोजित कार्यक्रम मे महाआरती एवं महाप्रसाद का भी वितरण किया गया। कार्यक्रम के दौरान महादेव का भव्य श्रंगार किया गया जिसका सेकड़ों कि संख्या मे आए भक्तों ने दर्शन किए। बाहरी राज्यों से भी आए श्रद्धालुओं ने महादेव के दर्शन करके मनोकामनाएं माँगी। शिवलिंग के दर्शन कर कृतार्थ हुए भक्तों का कहना है कि यह शिवलिंग अद्भुत एवं चमत्कारी है । नर्मदेश्वर शिवलिंग होने के कारण कई भक्तों की मनोकामनाएं पूर्ण हुई है। भस्म आरती के दर्शन करने से शारीरिक पीड़ा का निदान होता है । प्रत्येक मास की अमावस्या एवं पूर्णिमा को भस्म आरती का आयोजन किया जाता है। इस अवसर पर अथर्व शर्मा, राजेश अग्रवाल, पवन अग्रवाल, बृजराज सिंह, विनोद जांगिड़, मनीष जोधावत, मयंक वैष्णव, कमल अग्रवाल, अभिनव कुमावत, पुनीत अग्रवाल, सत्यनारायण अग्रवाल, नमन, कार्तिक, शिव गुप्ता, राजेश अग्रवाल, हिमांशु श्रोत्रिय, पवन अग्रवाल, सर्वेश शर्मा, शेखर गर्ग, कालूराम, सुमित, प्रवीण, अर्थव, दीपक, तरुण, रिषभ, कपील, अविनाश, कार्तिक, श्याम जांगिड़, सन्नी, सुमित, रोशन,भारती शर्मा, ममता, अरुणा, दीपिका, राधिका, ईशा, कृष्णा, विनीता, सुमन, राधा देवी, ज्योति, चेतना शर्मा सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
Related Articles
Check Also
Close
-
इक ख्वाहिश फाउंडेशन ने आयोजित किया लहरिया कार्यक्रमAugust 11, 2024