रींगस । सीकर जिले के रींगस थाना इलाके में आज एक बड़ा सड़क हादसा देखने को मिला जिसमें एक तेज रफ्तार ट्रेलर नियंत्रित होकर कार के ऊपर चढ़ गया। हादसे में कार सवार चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों में दो महिलाएं भी शामिल है। जानकारी के अनुसार झुंझुनू जिले के बगड़ निवासी परिवार के सदस्य अपनी मां को ईलाज के लिए जयपुर लेकर जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में एन एच 52 पर रींगस नदी के पास अचानक पीछे से आ रहा ट्रेलर आगे चल रही कार पर चढ़ गया। हादसे में कार सवार सभी लोग गंभीर घायल हो गए। आसपास के लोगों ने तुरंत घायलों को निकाल कर रींगस कस्बे के राज्यकीय समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
हादसे की सूचना पर पहुंची रींगस थाना पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर रींगस सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया है। रींगस थाने की एसआई दीप्ति रानी ने बताया की प्रतापपुरा बगड़ झुन्झुनू निवासी संज्या देवी पत्नी प्रहलाद सिंह मीना को परिजन इलाज के लिए जयपुर लेकर जा रहे थे। इसी दौरान हादसा हो गया हादसे मे राजकुमार पुत्र प्रहलाद, आजाद मीणा पुत्र रोशनलाल मीणा, संज्या देवी पत्नी प्रहलाद सिंह, अर्चना मीणा पुत्री राजकुमार मीना की मौत हो गई।