
रींगस। उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा सोमवार को सीकर जिले के रींगस कस्बे में दौरे पर आएंगे। जानकारी के अनुसार उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा 12 अगस्त को प्रात: 9.45 बजे जयपुर से प्रस्थान करके प्रात: 11 बजे आजाद चौक रींगस पहुंचेंगे जहां वेदान्ता फाउण्डेशन मुम्बई द्वारा नव निर्मित वेदांता गोपालका गर्ल्स हॉस्टल भवन के लोकार्पण कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। उप मुख्यमंत्री बैरवा दोपहर 12.30 बजे सिटी बस स्टैंड रींगस पर कतवारी बुनकर सहकारी समिति लिमिटेड में बुनकर समाज द्वारा आयोजित स्वागत कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। उप मुख्यमंत्री बैरवा दोपहर एक बजे रींगस से जयपुर के लिए प्रस्थान कर जायेंगे।