रींगस। कस्बे के पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में हर घर तिरंगा अभियान का आयोजन किया गया। विद्यालय से तिरंगा रैली को सीबीईओ बनवारी लाल, एसीबीईओं भवानी सिंह मीणा ने हरि झंडी दिखाकर रवाना किया। तिरंगा रैली विद्यालय परिसर से प्रारंभ होकर कस्बे के मुख्य मार्गो से होते हुए गुजरी व पुन विद्यालय परिसर पहुंची। रैली के दौरान विद्यालय स्टाफ व छात्र-छात्राओं ने आमजन को अपने घरों पर तिरंगा झंडा लगाने के लिए प्रेरित किया। अभियान के तहत विद्यालय में ड्राइंग, पेंटिंग, पोस्टर प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिनमें प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहने वाले छात्र छात्राओं को अतिथियों ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। विद्यालय प्रधानाचार्य विजय कुमार गुप्ता ने सभी अतिथियों का आभार जताया। इस अवसर पर राजस्थान राज्य स्काउट एवं गाइड स्थानीय संघ रींगस सचिव विष्णु जोशी, विजेंद्र ऐचरा, शांति चौधरी, विजय सिंह बाजिया, राहुल चौधरी, रामकुमार दान सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
Related Articles
Check Also
Close
-
कल होगा निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजनAugust 15, 2024