रींगस। राज्य सरकार की ओर से रविवार को 28 वें राज्य स्तरीय भामाशाह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में रींगस कस्बे के धायल अस्पताल निदेशक डॉक्टर एच एस धायल को भामाशाह सहयोग के रूप में किए गए सराहनीय कार्य के लिए सम्मानित किया गया। गौरतलब है कि कोटडी धायलान गांव के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय आभावाला जोहड़ा में धायल हॉस्पिटल परिवार की ओर से लाखों रुपए की लागत से विद्यालय का सरस्वती द्वारा निर्माण करवाया गया है। विद्यार्थियों में आध्यात्मिक श्रद्धा भावना जगाने के लिए प्रवेश द्वार के शीर्ष पर मां सरस्वती की मूर्ति की स्थापना भी करवाई गई। यह प्रवेश द्वार भामाशाह की ओर से 23 अक्टूबर 2023 को स्थानीय विद्यालय को समर्पित किया गया था।
1 सितंबर को उदयपुर में मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के विवेकानंद सभागार में शिक्षा विभाग की ओर से आयोजित हुए 28 वें भामाशाह सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने भामाशाह डा. एच एस धायल को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर शिक्षा भूषण सम्मान से सम्मानित किया। इस दौरान धायल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के सीईओ इंजीनियर सुनील धायल, डा. ममता धायल, सीना चौधरी सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
डॉ एच एस धायल को राज्य स्तर पर सम्मानित होने पर कस्बे के गणमान्य लोगों ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी।