रींगस। जिला कांग्रेस कमेटी सीकर की ओर से शुक्रवार को सीकर जिले के एकमात्र जीवित स्वतंत्रता सेनानी कालिदास स्वामी का शाॅल ओढाकर एवं श्रीफल देकर सम्मान किया गया। जिला कांग्रेस कमेटी सीकर सचिव अशोक यादव-श्रीमाधोपुर ने बताया कि कांग्रेस जिलाध्यक्षा सुनीता गठाला के निर्देशानुसार अगस्त क्रांति दिवस के उपलक्ष में आजादी के स्वतंत्रता आंदोलन में अपना योगदान देने वाले स्वतंत्रता सेनानी कालिदास स्वामी के जैतूसर गांव स्थित आश्रम में कांग्रेस कार्यकर्ताओं व ग्रामीण ने उनका सम्मान किया गया एवं पौधारोपण किया गया।
स्वतंत्रता सेनानी कालिदास स्वामी ने अपने स्वतंत्रता आंदोलन से जुड़ी अनेक गौरवशाली एवं संघर्षमयी जीवनी की बातें युवाओं के साथ सांझा की। उन्होंने बताया कि किस प्रकार अंग्रेज सरकार की बर्बरता एवं गुलामी की बेडियो को तोड़ने में देशवासियों एवं स्वतंत्रता सेनानियों ने संघर्ष किया। अपने जीवन के 97 वर्ष पूरे कर चुके कालिदास स्वामी ने युवाओं को एकजुटता, प्रेम एवं भाईचारे से रहते हुए देशहित में अपना योगदान देने की बात कही। कांग्रेस पार्टी के गठन से लेकर राष्ट्र निर्माण तक समय दर समय होने वाले परिवर्तनों एवं विकास पर अपनी बात रखी। सभी को प्रेम भाईचारे से रहने का संदेश दिया। इस दौरान शायरमल सैनी, हरिप्रसाद सैनी, भैरूदास स्वामी, कैलाशचन्द, जगदीश सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट:- के सी राजा, रींगस