राजनीति

बिजली कटौती को लेकर कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

सीकर 1 अगस्त। प्रदेश में हो रही अघोषित बिजली कटौती के विरोध में गुरुवार को कांग्रेस पार्टी ने विरोध जताया। सीकर में दो नंबर डिस्पेंसरी के पास बिजली विभाग के ऑफिस पर नारेबाजी की साथ ही सांकेतिक रूप से धरना दिया। कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुनीता गिठाला ने बताया कि पिछले 7 महीने से प्रदेश में पर्ची सरकार सत्ता में है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बार-बार दिल्ली जा रहे हैं। वे केवल भ्रमण पर निकले हैं लेकिन उन्होंने यह सुध नहीं ली कि राजस्थान में बिजली कटौती के चलते हाहाकार मचा हुआ है। केवल ग्रामीण क्षेत्र ही नहीं बल्कि अब तो शहरी क्षेत्र में भी बिजली की घोषित कटौती की जा रही है। ग्रामीण क्षेत्र में 18 घंटे बिजली कटौती हो रही है, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है। इसी तरह जिले भर में पेयजल की समस्या बनी हुई है। जिसको लेकर अधीक्षण अभियंता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग से मिल कर शहर में हो रही जल अव्यवस्था से अवगत करवाया। धरना प्रदर्शन के दौरान प्रदेश कांग्रेस महासचिव किशन सिंह चौहान, ज़िलाध्यक्ष सुनीता गिठाला, ब्लॉक अध्यक्ष राजेश सैनी, नगर परिषद चेयरमैन हाज़ी जीवण ख़ान, ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष जगदीश फ़ौजी, किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र झूरिया, उपसभापति अशोक चौधरी, उपाध्यक्ष मुस्ताक तंवर, अजय नायक , इतिहास पाराशर , अब्दुल रईस भारती, मोईन बिसायती, भवानी सिंह बिल्खीवाल, अजय नायक, अल्लादीन तगाला, अबरार रंगरेज, सुल्तान सैनी, सुल्तान सिंह मुण्ड, प्रदीप जाँगीड, अंकित शर्मा, काशी प्रसाद माउका, पार्षद गिरवर सिंह ,अब्दुल जबार, सुमित जोशी, अरुण वाल्मीकि, पार्षद पप्पु पहलवान, अल्ताफ़ रंगरेज, एड. हरीश मिश्रा, अमर सिंह, मंसूर अली बिसायती, पार्षद शबर बिसायती, धर्मपाल सिंह, विष्णु कुमार माथुर, दीपेंद्र माथुर, वाज़िद अली गौरी मोहम्मद आसिफ़ पीर, इदरीस चौहान, साहिद पंवार, पार्षद सुरेश सैनी, मक़सूद अली क़ुरैशी, ज़ाकिर रंगरेज, इमरान तगाला, उम्मेद मिस्ती, पवन कुमार दानोदिया, पारस कुमार सहित ब्लॉक एवं ज़िला कांग्रेस के सहित पदाधिकारी उपस्थित रहे ।

रिपोर्ट:- मनीता उपाध्याय, सीकर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}