
रींगस। कोटडी धायलान ग्राम पंचायत निवासी स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ.एचएस धायल को सीकर जिले में सर्वाधिक नसबंदी ऑपरेशन के लिए सम्मानित किया गया है। सीकर जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.निर्मल सिंह ने डॉ. एचएस धायल को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. एचएस धायल वर्तमान में श्री कल्याण चिकित्सालय सीकर में उपधीक्षक के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। परिवार कल्याण सेवाओं में डॉ.धायल की विशेष उपलब्धि व श्रेष्ठ कार्य के लिए उन्हें सम्मानित किया गया है। कोटडी धायलान के ग्रामीणों ने भी इस सम्मान के लिए डॉक्टर धायल को बधाई व शुभकामनाएं दी।