श्रीमाधोपुर। नीमकाथाना जिले की अजीतगढ़ नगर पालिका में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने अधिशाषी अधिकारी को आवासीय कॉलोनी का नक्शा पास करने की ऐवज में एक लाख 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार अजीतगढ़ कस्बे की लक्ष्मी नगर कॉलोनी का लेआउट के बाद नक्शा पास करने की ऐवज में अधिशाषी अधिकारी परमवीर दुलार ने परिवादी से दो लाख रुपए की रिश्वत की मांग की थी। परिवादी ने मामले की शिकायत एसीबी सीकर इकाई में दर्ज करवाई।
एसीबी ने शिकायत का सत्यापन करवाया। पुष्टि होने पर एसीबी जयपुर महानिरीक्षक कालूराम रावत के सुपरविजन में एसीबी सीकर इकाई उपाधीक्षक रविंद्र सिंह के नेतृत्व में टीम पालिका पहुंची। एसीबी टीम ने परिवादी को एक लाख 25 हजार रुपए देकर अधिशाषी अधिकारी कार्यालय भेजा। परिवादी जब कार्यालय पहुंचा तो ईओ परमवीर दुलार चेंबर में नहीं मिले। पालिका परिसर में ही भूमि शाखा में बैठे ईओ परमवीर दुलार के पास जाकर परिवादी ने 1.25 लाख रुपए की राशि दी। बाहर खड़ी एसीबी टीम ने इशारा पाते ही अंदर घुसकर ईओ को घेर कर हिरासत में ले लिया। एसीबी सीकर इकाई उपाधीक्षक रविंद्र सिंह ने बताया कि परिवादी ने 26 जून 2024 को परमवीर दुलार द्वारा उसकी आवासीय लक्ष्मी नगर कॉलोनी के लेआउट प्लान तथा नक्शा निरस्त करने की धमकी देकर दो लाख रुपए मांगने की शिकायत दर्ज करवाई थी।