
पलसाना। पलसाना क्षेत्र के निकटवर्ती गांव अजबपुरा में हरिद्वार से कावड़ लेकर लोट कावड़ियों का भव्य स्वागत किया गया। तीन मामा भांजों ने 6वीं बार हरिद्वार से कावड़ लेकर आए हैं। गोपाल कुमावत, रामस्वरूप कुमावत व भांजा अशोक कुमावत 15 दिन में हरिद्वार से पैदल चलकर शुक्रवार को अजबपुरा गांव पहुंचे। जहा पर ग्रामवासी ने फूल मालाओं व डीजे के साथ उनका स्वागत किया। सोमवार 5 अगस्त को महादेव का गंगा जल अर्पित करेंगे। स्वागत के दौरान गांव के मुख्य मंदिर में नवदुर्गा सेवा समिति के सभी कार्यकर्ता व ग्रामवासी उपस्थित रहे ।