सीकर। शहर के तोदी नगर, सांवली रोड़ पर स्थित मानवता हॉस्पिटल के उद्घाटनके साथ चिकित्सा सेवाओं का शुभारंभ हो गया है। मल्टी स्पेशलिटी एवं क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल में आम जन को उत्कृष्ट एवं बेहतरीन चिकित्सा सुविधाओं का लाभ मिलेगा। 100 बेड युक्त मानवता अस्पताल 18 अगस्त से शुरू हो गया है। मानवता हॉस्पिटल के निदेशक बलवीर झाझडिया ने प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए बताया की शेखावाटी में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे है। यही कारण है कि दिन-प्रतिदिन अस्पतालों की संस्थागत सुविधाएं बढ़ती जा रही। सीकर शहर में भी 100 बेड का मॉडल अस्पताल बनाया गया है जो उद्घाटन के बाद आमजन के लिए सुपुर्द कर दिया गया। आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित इस अस्पताल में मरीजों को बेहतर सुविधा उपलब्ध होगी। अस्पताल के संचालन से क्षेत्र के लोगों में खुशी का माहौल है। अस्पताल के निर्देशक की देख रेख में मरीजों की देखभाल के लिए कुल 27 लोगों का स्टाफ है। मरीजों ने बताया कि नजदीक ही स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध होने से वे काफी खुश हैं।
गौरतलब है कि दर्जनों गाँवों के लोगों को बीमार होने पर बेहतर इलाज के लिए लंबी दूरी तय कर मुख्यालय जाना पड़ता था। ओपीडी का संचालन होने से क्षेत्र के लोगों को काफी सहूलियत मिली है। पैरामेडिकल व अन्य स्टाफ की तैनाती होने से इमरजेंसी एवं जांच की सुविधा अभी से शुरू हो गई। अस्पताल में ही रोगियों के लिए सभी दवाएं उपलब्ध हैं। मरीज ओपीडी समय में अस्पताल पहुंचकर इलाज करवा सकते हैं। मानवता हॉस्पिटल के डॉक्टर ऋतुराज ने बताया कि हॉस्पिटल में सभी प्रकार की मोस्ट एडवांस क्रिटिकल केयर सर्विसेज उपलब्ध रहेगी जहां नवीनतम तकनीक, उत्कृष्ट पेंशेंट केयर, अनुभवी डॉक्टर्स की टीम द्वारा उच्चतम चिकित्सा सेवाएं प्रदान की जायेगी। मानवता हॉस्पिटल परिसर में सभी प्रकार की विशेषज्ञ सुविधाएं अनुभवी डॉक्टर्स द्वारा चोवीस धंटे सात दिन उपलब्ध रहेंगी । विभागीय सुविधाओ में मेडिसिन विभाग, लप्रोस्कोपिक सर्जरी विभाग, स्त्री एवं प्रसूति विभाग, शिशु रोग विभाग, ओर्थपेडीक एवं ट्रौमा विभाग, इएनटी विभाग, एनेस्थीसिया एवं क्रिटिकल केयर, पैथोलॉजी विभाग एवं फिजियोथेरेपी विभाग द्वारा सेवायें प्रदान की जाएँगी। इसके साथ ही सुपर स्पेशिलिटी के जाने माने विशेषज्ञों द्वारा साप्ताहिक परामर्श की सुविधाएँ उपलब्ध रहेंगी। डायटीशियन के परामर्श अनुसार भर्ती मरीजों के भोजन की व्यवस्था मानवता हॉस्पिटल द्वारा निशुल्क की जाएगी।