राज्यपर्यावरण

हरियाली तीज पर विशेष अभियान चलाकर किया पौधारोपण

सरगोठ ।  गांव सहित आसपास के इलाकों में हरियाली तीज के अवसर पर विशेष अभियान चलाकर जगह-जगह पौधारोपण कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। सरगोठ गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में एक पेड़ मां के नाम व एक पेड़ देश के नाम कार्यक्रम का आयोजन विधायक प्रतिनिधि भगवान सहाय यादव, वार्ड पंच रामदयाल वर्मा, रूपसिंह, कैलाश चन्द घोसल्या, एसएमसी व एसडीएमसी सदस्यों की मौजूदगी में किया गया।

विद्यालय प्रधानाचार्या रक्षा चौधरी ने बताया कि विभागीय दिशा निर्देशानुसार विद्यालय परिसर में पौधारोपण करके उनकी सार संभाल का जिम्मा लिया गया है। इस अवसर पर गोपीराम यादव, भगवती देवी, कौशल्या देवी, कृष्णा देवी, कमला देवी, ममता देवी, सुनिता देवी, कोमल लोहमरोड़, बबीता देवी,‌ हनुमान प्रसाद, ममता यादव, विरेन्द्र कुमावत, अन्नू चौधरी, सरोज लाम्बा, रामलाल जाट, रामचंद्र सिंह, सुरेन्द्र सिंह जाट, सुभाष चन्द्र यादव, सविता पारीक, करिश्मा यादव स्काउट प्रभारी शंकरलाल रैगर सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

 

सरगोठ ग्राम पंचायत परिसर में ग्राम विकास अधिकारी चन्द्र प्रकाश शर्मा के नेतृत्व में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। गांव में विभिन्न स्थानों पर फलदार, छायादार, फूलदार कुल 60 पौधे लगाकर उनकी सार संभाल का जिम्मा लिया गया। सभी पौधों की सुरक्षा के लिए भामाशाह के सहयोग से सुरक्षा जाली लगाई गई। इस दौरान पटवारी महेंद्र नेहरा, एलडीसी  दीपिका मीना, पशु चिकित्सक सुशील कुमावत, कियोस्क संचालक शरदार सिंह बावलिया, ग्राम प्रत्यासी पूरणमल सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट :- राकेश बावलिया, सरगोठ 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}