सीकर 30 जुलाई। बच्चा बदलने के संदेह में 8 वें दिन भी माँ ने नवजात बालिका को दूध नहीं पिलाया। परिजनों ने बालिका को लेने से साफ इनकार कर दिया। बालिका के एनआईसीयू से डिस्चार्ज होने पर मंगलवार को जनाना अस्पताल से बाल कल्याण समिति को सूचना दी गई। बाल कल्याण समिति ने परिजनों से समझाईश का प्रयास किया। बाल कल्याण समिति सदस्य अंकुर बहड ने बताया कि नाबालिक बालिका के पिता से बात की गई लेकिन पिता ने बच्ची को अपनी मानने से मना करते हुए देखने से भी इनकार कर दिया। समिति ने नवजात के पुनर्वास के लिए उसे राजकीय शिशुगृह सीकर में प्रवेशित करवाया है। बालिका वर्तमान में स्वस्थ हैं व बालिका का नाम वर्षा रखा गया है। इस अवसर पर बाल कल्याण समिति से अंकुर बहड़, शिशु गृह कॉर्डिनेटर नरेश कुमार, नर्स कविता कुमारी, देवीलाल सहित एनआईसीयू इंचार्ज एवं स्टाफ़ मोजूद रहे।
Related Articles
Check Also
Close
-
कल होगा निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजनAugust 15, 2024