
रींगस। ग्रामीण क्षेत्र में विद्युत विभाग की ओर से की जा रही अघोषित बिजली कटौती को लेकर ग्रामीणों में गहरा आक्रोश है। मंगलवार को कोटडी धायलान ग्राम पंचायत व आसपास के क्षेत्र में अघोषित बिजली कटौती बंद करने की मांग को लेकर सरपंच मीरा देवी ने सहायक अभियंता के नाम ज्ञापन दिया। सरपंच प्रतिनिधि एडवोकेट कैलाश घायल व ग्रामीणों सहायक अभियंता राकेश महला को ज्ञापन सौंपा। सहायक अभियंता राकेश महला ने ग्रामीणों को समस्या के जल्द समाधान का आश्वासन दिया। इस अवसर पर भाजपा नेता मोहनलाल धायल, वंशिका ग्रुप के डायरेक्टर मुकेश निठारवाल, बलवंत नागा, एड. शंकर लाल रुलानियां, शंकर टेलर, पवन वर्मा, नेमीचंद जाखड़, गोवर्धन बिजारनियां सहित अनेक लोग मौजूद रहे।