पलसाना। कस्बे के शहीद सीताराम कुमावत व कन्हैयालाल ताम्बी राजकीय विद्यालय परिसर में सोमवार से शुरु हुई 2 दिवसीय जिला शारीरिक शिक्षक वाकपीठ संगोष्ठी का मंगलवार को समापन हुआ। समापन समारोह में शारीरिक शिक्षकों सहित अनेक जनप्रतिनिधि शामिल हुए। वरिष्ठ शारिरिक शिक्षक कमल किशोर ने बताया कि दो दिवसीय वाकपीठ संगोष्ठी में चार ब्लॉक से आए शारीरिक शिक्षकों ने नवीन खेल नियमो से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा परिचर्चा की। टीमों की संख्या लगातार बढ़ने के चलते खेल दिवसों व निर्णायकों की संख्या बढ़ाने का प्रस्ताव दिया गया।
शारीरिक शिक्षकों की पदोन्नति रूपी होने पर नियमित प्रमोशन डीपीसी करने, खेल योग्यता प्रमाण पत्र ऑनलाइन समस्याओं पर भी चर्चा की गई। सुझाव दिया गया कि शारीरिक शिक्षक छात्रों को खेल गतिविधियों के लिए प्रेरित करते हुए उनका मार्गदर्शन करें जिससे खेल में छात्र-छात्राएं उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकें। संगोष्ठी के दौरान सेवानिवृत्ति हो रहे शारीरिक शिक्षक जवाहरमल, बंशीधर, मुरली मनोहर, जगदीश कूड़ी, फूलचंद चाहर, जवाहर सिंह का साफा व माला पहनाकर सम्मान किया गया।
रिपोर्ट :- लोकेश कुमावत, पलसाना