रींगस। नवपथ जीवन फाउंडेशन व रोटरी क्लब रींगस के संयुक्त तत्वाधान में शुक्रवार को श्री कृष्णा गौशाला अरनियां में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पौधारोपण कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे दुर्गा सिंह खर्रा ने कहा कि फाउंडेशन का कार्य बेहद सराहनीय है। सभी लोगों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक होने की आवश्यकता है। फाउंडेशन से जुड़कर सभी लोगों को अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए। पौधारोपण कार्यक्रम के दौरान कल 251 पौधे लगाए गए। इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि सीताराम यादव, अहीर जनजागृति फ़ाउण्डेशन के प्रदेशाध्यक्ष श्रवण बाड़ीगर, गौशाला उपाअध्यक्ष महावीर प्रसाद, सचिव रामदेव, रामदयाल सैनी, शंकर दयाल, झाबर, बनवारी यादव, डॉ. सतेंद्र यादव, रमेश, संदीप यादव, अरनिया ग्राम विकास अधिकारी मुन्ना लाल, महेंद्र यादव सहित फाउण्डेशन के पदाधिकारी व ग्रामीण मौजूद रहे।
रिपोर्ट :- भानु प्रताप