रींगस। कस्बे के आजाद चौक में श्री सूर्य मंडल समाज सेवा समिति के तत्वाधान में आयोजित होने वाली रामलीला को लेकर तैयारियां प्रारंभ हो गई हैं। रामलीला मंचन के लिए आज प्रातः9:15 बजे पंडित बली का मुहूर्त किया गया जिसमें पंडित निरंजन शर्मा ने वैदिक मंत्रोचार के साथ यजमान राजेश काबरा परिवार के कर कमलों से बली मुहूर्त करवाया। मंडल मंत्री श्रवण कुमार सैन ने बताया कि इस बार रामलीला का मंचन 2 अक्टूबर 2024 से 12 अक्टूबर 2024 तक आयोजित होगा। मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की रामलीला के लिए कलाकारों द्वारा रिहर्सल की जा रही है। बली मुहूर्त के दौरान मंडल संरक्षक चिरंजीलाल डाकवाला, अध्यक्ष हरिप्रसाद बलौदा, मंत्री श्रवण कुमार सैन, कैलाश छिपा, रामगोपाल बिवाल, मोहनलाल जांगिड़, श्रवण सितमका, मनोज जांगिड़, मुकेश जांगिड़, कैलाश बिंवाल, सांवरमल बुला, बजरंगलाल बुला, पोखरमल कुमावत, प्रकाश सारस्वत, गिरधारी बाहेती, हंसराज कुमावत, सिद्धार्थ जांगिड़, अनिष जांगिड़, हिमांशु पारीक, अरुण अग्रवाल, दामोदर तिवारी, सुरेंद्र सिंह शेखावत, सुशील काबरा, वीरेंद्र काबरा, नितेश काबरा सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
Related Articles
Check Also
Close
-
रींगस-खाटूश्यामजी नई रेल लाइन को मंजूरीAugust 10, 2024